Monday, November 29, 2010

फुटबॉल टूर्नामेंट

दो लाख रूपए स्वीकृत फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए

रायपुर, 29 नवंबर 2010 - राज्य शासन द्वारा नवभारत ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए दो लाख रूपए अनुदान राशि स्वीकृत की गयी है। खेल और युवा कल्याण विभाग ने यहां मंत्रालय से 26 नवम्बर को स्वीकृति आदेश जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में नवभारत ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता विगत 25 नवम्बर से चल रहा है, जो 05 दिसम्बर तक जारी रहेगा।