गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव 20-21 दिसम्बर को राजधानी रायपुर में
एक लाख रुपए का पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ लोककला दल को मिलेगा
राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित गोंडवाना समाज भवन में इस माह दिसम्बर 2010 की 20 और 21 तारीख को दो दिवसीय राज्य स्तरीय गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा किया जाएगा ।
गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली लोककला दलों को छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से क्रमश: एक लाख रुपए, 75 हजार रुपए और 50 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा ।
लोक कला महोत्सव समारोह का शुभारंभ 20 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी श्री पुन्नूलाल मोहले करेंगे ।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में यहां संसदीय सचिव श्री महेश गागड़ा और राजमहंत श्री सत्यनारायण सोनवानी उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोक कला जैसे लोक गीत, लोक गायन, लोक नृत्य- पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी आदि कलाकारों की प्रतिभा को पहचान दिलाने और उन्हें सम्मानित करने के लिए प्रति वर्ष गुरू घासीदास लोक कला का महोत्सव आयोजित किया जाता है। इस समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से आए दो-दो प्रतिभागी दल शामिल होंगे, जिनके मध्य प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले दलों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
लोक कला महोत्सव प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी दल को एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 75 हजार रुपए और तृतीय स्थान वाले दल को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएग। इसके अलावा समारोह में शामिल सभी प्रतिभागी दलों को प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा।
समारोह लोक कला महोत्सव का समापन और पुरस्कार वितरण दूसरे दिन 21 दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे उद्योग मंत्री श्री दयालदास बघेल के मुख्य आतिथ्य और श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्षता में संपन्न होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव श्री महेश गागड़ा और राजमहंत श्री सत्यनारायण सोनवानी भी उपस्थित रहेंगे।