Sunday, December 19, 2010

मातृत्व स्वास्थ्य सेवा सम्मेलन

रायपुर में राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने छत्तीसगढ़ चेप्टर ऑफ इंडियन सोसायटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन द्वारा 'प्रेक्टिकल एप्रोच टू इनफर्टिलिटि मैनेजमेंट' विषय पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।

राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने मातृत्व स्वास्थ्य सेवा सम्मेलन उद्बोधन में कहा कि महिलाओं के जीवन में मातृत्व एक सुखद अनुभूति है। बच्चे नहीं होने की समस्या एक चिन्ताजनक समस्या है। नि:संतान होने की इस कमी को दूर किये जाने का विचार एवं इस दिशा में छत्तीसगढ़ चेप्टर ऑफ इंडियन सोसायटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन रायपुर द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है।

हमारे देश में मातृत्व मृत्यु दर अधिक है। हमें इसे दूर करने के लिए मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने जनसामान्य को विश्वसनीय एवं सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

मातृत्व स्वास्थ्य सेवा सम्मेलन में पहले राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर रायपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्री दत्त ने कहा कि हमारे चिकित्सकों को आधुनिक ज्ञान एवं अनुसंधानों से लैस होना होगा। उनका दायित्व है कि वे महिलाओं के मातृत्व को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें ताकि वे मातृत्व सुख प्राप्त कर सकें। साथ ही मातृत्व के दौरान उन्हें विशेष स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना होगा। हमें भाग्य पर निर्भरता समाप्त करनी होगी और इस दिशा में सकारात्मक एवं सफल प्रयास करने होंगे। उन्होंने चिकित्सा की अन्य अनुशासनात्मक प्रणालियों एवं प्रक्रियाओं का लाभ लेकर जनसामान्य को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने पर बल दिया।


मातृत्व स्वास्थ्य सेवा सम्मेलन अवसर पर छत्तीसगढ़ चेप्टर ऑफ इंडियन सोसायटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन रायपुर अध्यक्ष डॉ. धीरज गडा ने कहा कि विज्ञान बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और चिकित्सा जगत में हो रहे बदलावों को अपनाने की आवश्यकता है ताकि देश इस क्षेत्र में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान बनाने, परखनली के माध्यम से संतानोत्पत्ति की प्रक्रिया को कम लागत पर उपलब्ध कराना तथा इससे संबंधित चिकित्सा केंद्रों को देश के शहरों से छोटे शहरों में भी उपलब्ध कराना है।

डॉ. राजेश शर्मा ने छत्तीसगढ़ चेप्टर ऑफ इंडियन सोसायटी के चेयरपर्सन डॉ. ए. सुरेश कुमार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यहां हो रहे चिकित्सकीय अनुसंधानों से अन्य चिकित्सक भी सीख सकते हैं। छत्तीसगढ़ चेप्टर ऑफ इंडियन सोसायटी के चेयरपर्सन डॉ. ए. सुरेश कुमार ने संस्था की स्थापना एवं उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि संस्था प्रदेश में बेहतर स्तर की सेवाएं उपलब्ध करा रही है।


मातृत्व स्वास्थ्य सेवा सम्मेलन में छत्तीसगढ़ चेप्टर ऑफ इंडियन सोसायटी के संस्थापक चिकित्सक डॉ. एम.एन. पारीख, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति नागरिया, श्रीमती डॉ. आर.बी. अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment