Tuesday, December 29, 2015

साप्ताहिक कार्यक्रम ‘जनदर्शन’ / दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री निवास में 31 दिसम्बर को ‘जनदर्शन’ नहीं
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास पर गुरूवार, 31 दिसम्बर को आम जनता से मुलाकात का साप्ताहिक कार्यक्रम ‘जनदर्शन’ नहीं होगा। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह कल 30 दिसम्बर से मुम्बई, शिरडी और त्रयंबकेश्वर के तीन दिवसीय प्रवास कर रहेंगे। 

डॉ. सिंह निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार कल 30 दिसम्बर को रायपुर से अपरान्ह 3.10 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.55 बजे मुम्बई पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 31 दिसम्बर को मुम्बई में निवेशकों के साथ मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री मुम्बई में रात्रि विश्राम करेंगे। डॉ. सिंह अगले दिन एक जनवरी 2016 को मुम्बई से सवेरे 10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11 बजे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ शिरडी पहुंचेंगे और वहां मंदिर में दर्शन के बाद शिरडी ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे नासिक जिले के प्रसिद्ध तीर्थ त्रयंबकेश्वर पहुंचेंगे और वहां मंदिर में दर्शन के बाद शाम 4.30 बजे मुम्बई लौट आएंगे। डॉ. सिंह मुम्बई में शाम सात बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस से सौजन्य मुलाकात करने के बाद मुम्बई में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 2 जनवरी को मुम्बई में सवेरे 10 बजे साहित्य सत्कार समारोह समिति द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में शामिल होने के बाद नियमित विमान द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। डॉ. सिंह अपरान्ह 2.35 बजे रायपुर लौट आएंगे। 

No comments:

Post a Comment