त्तीसगढ़ में भी किसान अब खेती-किसानी में
जैविक खादों का उपयोग करने में तेजी से आगे आ रहे हैं। चालू रबी मौसम के
दौरान राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा जैविक खाद पी.एस.बी. राईजोबियम,
एजेक्टोवेक्टर के नौ लाख 43 हजार पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा वर्तमान में पांच लाख 70 हजार 244 पैकेट पी.एस.बी., दो लाख 92 हजार 684 पैकेट राईजोबियम तथा 80 हजार 60 पैकेट एजेटोवेक्टर के पैकेट किसानों को निर्धारित मूल्य पर बांट दिए गए हैं। कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि इस साल इन तीनों खादों के लगभग 11 लाख पैकेट का भण्डारण किया गया है। पिछले साल पूरे रबी मौसम में तीनों प्रकार के जैविक खादों के 11 लाख एक हजार 376 पैकेट वितरित किए गए थे।
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा वर्तमान में पांच लाख 70 हजार 244 पैकेट पी.एस.बी., दो लाख 92 हजार 684 पैकेट राईजोबियम तथा 80 हजार 60 पैकेट एजेटोवेक्टर के पैकेट किसानों को निर्धारित मूल्य पर बांट दिए गए हैं। कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि इस साल इन तीनों खादों के लगभग 11 लाख पैकेट का भण्डारण किया गया है। पिछले साल पूरे रबी मौसम में तीनों प्रकार के जैविक खादों के 11 लाख एक हजार 376 पैकेट वितरित किए गए थे।
No comments:
Post a Comment