मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह ने महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर में रेलवे द्वारा विस्थापित
किए जा रहे छोटे व्यवसायियों कोे समुचित व्यवस्थान एवं पुनर्वास का भरोसा
दिलाया है। डॉ. सिह ने महासमुंद जिले के कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर
व्यवस्थापन की समुचित व्यवस्था होते तक वहां से नहीं हटाने के निर्देश भी
दिए हैं। खल्लारी विधायक श्री चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में विस्थापन से
प्रभावित व्यवसायियों का प्रतिनिधि मण्डल आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से
उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें अपनी परेशानी बताई।
प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को बताया कि रेल्वे की जमीन पर करीब 50 साल
से हम लोग काबिज होकर छोटे-मोटे व्यवसाय कर रहे हैं। अधिकतर लोगों का
साग-सब्जी का धंधा है। कुछ लोग यहां पर रहने के लिए छोटे आकार के मकान भी
बना लिए हैं। इस तरह विस्थापन से करीब 30 परिवार प्रभावित हो रहे हैं।
रेलवे द्वारा अपनी जमीन पर आवासी कॉलोनी निर्माण के लिए विस्थापन की
कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका द्वारा जहां पर
व्यवस्थापन किया जा रहा है, वहां पर पक्की चबूतरा और हटरी का निर्माण अभी
तक नहीं किया गया है। उन्होंने ठण्ड के मौसम को देखते हुए कुछ महीने
विस्थापन की कार्रवाई को स्थगित रखने का अनुरोध भी किया और आवासहीन परिवारो
को मकान निर्माण के लिए भूखण्ड प्रदान करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने
गंभीरतापूर्वक उनकी समस्याएं सुनते हुए जिला कलेक्टर को संवेदनशीलता के साथ
मामले का निराकरण करने कहा है। प्रतिनिधि मण्डल में नगरपालिका परिषद के एल्डरमेन श्री प्रेम साहू सहित सर्वश्री नरेन्द्र राठौर, छगन साहू, चैतराम, नारायण जगवानी आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment