Tuesday, December 29, 2015

पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में कबीरधाम जिले के अंतर्गत पिपरिया  से आए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों ने विधायक श्री अशोक साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।  उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ पिपरिया नगर के विकास के संबंध में विचार-विमर्श किया और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में प्रमख रूप से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दुकान निर्माण, अस्पताल में बिस्तर की संख्या बढ़ाकर तीस बिस्तर करने, आवासीय येाजना, नगर पंचायत में रिक्त सब इंजीनियर की पदस्थापना आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री विक्की अग्रवाल सहित पार्षदगण सर्वश्री शिवचरण पटेल, बुधरू पटेल, रामकुमार केसरी, राजेन्द्र नाविक, नंदिनी पाटिला, गणेश चंद्रवंशी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment