रायपुर माना आई.टी.आई. में रिक्त पदों में प्रवेश हेतु आवेदन 30 अक्टूबर तक आमंत्रित
माताओं को मिली 9.47 करोड़ रूपए से अधिक की प्रोत्साहन राशि
रायपुर, 27 अक्टूबर 2009 - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैम्प रायपुर में कारपेन्टर, ट्रेक्टर मैकेनिक, डी.सी.एम., टर्नर, मशीनिष्ट, आर.ए.सी., मोटर मैकेनिक और आटोमोबाईल बी.बी.टी. व्यवसायों में 30 सितम्बर तक प्रवेश देने के बाद रिक्त रह गये स्थानों पर प्रवेश के लिए इस माह 30 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गये हैं।
रायपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैम्प के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर तक प्रवेश देने के बाद कारपेन्टर के 21, ट्रेक्टर मैकेनिक के 15, डी.सी.एम. के 17, टर्नर के 5, मटीनिष्ट के 11, आर.ए.सी. के 9, मोटर मैकेनिक के 8 और आटोमोबाईल बी.बी.टी. के 61 सीट रिक्त हैं।
रिक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति एवं फोटो के साथ रायपुर माना आई.टी.आई. में उपस्थित होकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 15 रूपए और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदकों को 10 रूपए का पोस्टल आर्डर आवेदन के साथ लगाना होगा। पेमेन्ट सीट के लिए सभी वर्ग के आवेदक 10 रूपए का अतिरिक्त पोस्टल आर्डर के साथ उपस्थित होकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। रिक्त सीटों पर प्रवेश संबंधी और अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर रायपुर माना आई.टी.आई. में उपस्थित होकर प्रवेश प्रभारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment