उपभोक्ता जागरण पुरस्कार योजना के बिल 31 अक्टूबर तक जमा होंगे
रायपुर, 26 अक्टूबर 2009 छत्तीसगढ़ राज्य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा शुरू की गयी ''छत्तीसगढ़ उपभोक्ता जागरण पुरस्कार योजना-2009'' के पक्के बिल वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा लगाए गए ड्रॉप बॉक्स में 31 अक्टूबर तक जमा किए जा सकेंगे। ''छत्तीसगढ़ उपभोक्ता जागरण पुरस्कार योजना-2009'' 15 सितम्बर 09 से 25 अक्टूबर 09 तक के लिए थी। इस अवधि में खरीदे गए वस्तुओं के पक्के बिल 31 अक्टूबर 2009 तक जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद बिल स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पुरस्कार के लिए ड्रॉ की तिथि अलग से घोषित की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि 24 अक्टूबर की स्थिति में 43 हजार बिल जमा हो चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 28 हजार बिल रायपुर संभाग में, बिलासपुर वाणिज्यिक कर संभाग में 8 हजार और दुर्ग वाणिज्यिक कर संभाग में लगभग सात हजार बिल जमा हुए हैं।
वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा बिल जमा करने लिए प्रदेश भर में चौदह ड्राप बॉक्स रखे गए हैं। ये ड्राप बॉक्स आयुक्त वाणिज्यिक कर सिविल लाईन रायपुर, वाणिज्यिक कर अधिकारी सांई नगर जेल रोड, रायपुर, वाणिज्यिक कर अधिकारी तुमगांव चौक महासमुंद, वाणिज्यिक कर अधिकारी, नया बस स्टैण्ड के पास धमतरी, वाणिज्यिक कर अधिकारी, चित्रकोट रोड जगदलपुर, संभागीय उपायुक्त वाणिज्यिक कर मालवीय नगर चौक दुर्ग, वाणिज्यिक कर अधिकारी रेल्वे स्टेशन के पास राजनांदगांव, संभागीय उपायुक्त वाणिज्यिक कर सर्किट हाऊस रोड, बिलासपुर, वाणिज्यिक कर अधिकारी कलेक्ट्रेट केम्पस, कोरबा, वाणिज्यिक कर अधिकारी, कुबेर मोहल्ला नैला जांजगीर, वाणिज्यिक कर अधिकारी, चक्रधर नगर रायगढ़, वाणिज्यिक कर अधिकारी, चक्रधर नगर रायगढ़, वाणिज्यिक कर अधिकारी, नवापारा चर्च के पास अम्बिकापुर और वाणिज्यिक कर अधिकारी अंबिकापुर रोड, मनेन्द्रगढ़ के कार्यालय में लगाए गए हैं, जहां 31 अक्टूबर तक बिल जमा किए जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment