नि:शक्तजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने संकल्पित है छत्तीसगढ़ सरकार : श्री मूणत
दो दिवसीय संभाग स्तरीय नि:शक्तजन सेवा शिविर का आयोजन
रायपुर, 25 अक्टूबर 2009 नगरीय प्रशासन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नि:शक्तजनों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसके तहत इन्हें कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के साथ ही उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार और व्यावसाय के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नि:शक्तजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कृतसंकल्प है। श्री मूणत कल शनिवार को राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयोजित संभाग स्तरीय नि:शक्तजन सेवा शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर शिविर के हितग्राहियों को ट्राइसायकल, बैसाखी तथा श्रवण यंत्र भी वितरित किए। इस दो दिवसीय नि:शक्तजन सेवा शिविर का आयोजन राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा रोटरी क्लब ऑफ कास्मोपोलिटन रायपुर एवं श्याम परिवार मित्र मंडल के सहयोग से किया गया है।
रायपुर नि:शक्तजन सेवा शिविर को संबोधित करते हुए श्री मूणत ने कहा कि नि:शक्तजनों की सेवा से मानसिक शांति तथा ईश्वरीय सुख मिलता है। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ कास्मोपोलिटन रायपुर तथा श्याम परिवार मित्र मंडल को उनके सेवाभावी कार्य के लिए साधुवाद दिया और आशा व्यक्त की कि वे आगे भी गरीबों तथा नि:शक्तजनों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने प्रदेश में नि:शक्तों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए समाज कल्याण मंत्री सुश्री लता उसेण्डी की भी सराहना की। श्री मूणत ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से आव्हान किया कि नि:शक्तजनों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें रोजगार व्यवसाय से जोड़ने के लिए ऋण शिविर का आयोजन किया जाए। समय कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि दो दिवसीय नि:शक्तजन सेवा शिविर के पहले दिन 698 नि:शक्तजनों को पंजीकृत कर उनकी जरूरत के मुताबिक उन्हें कृत्रिम पैर (जयपुर पैर) तथा कृत्रिम हाथ लगाए गए हैं। इसके साथ ही जिन नि:शक्तजनों का ऑपरेशन करना संभव नहीं है, उन्हें ट्राइसायकल, बैसाखी तथा अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री एस.के.बेहार, संचालक श्री जी.एस.धनंजय सहित रोटरी क्लब तथा श्याम परिवार मित्र मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment