कृषि विभाग में सोलह व्यक्तियों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति
रायपुर, 26 अक्टूबर 2009 छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा कृषि विभाग के अधीन विभिन्न कार्यालयों में सोलह व्यक्तियों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। कृषि संचालनालय द्वारा आज इनकी नियुक्ति और पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें नौ व्यक्तियों को भृत्य, चार व्यक्तियों को चैनमेन और तीन व्यक्तियों को हेल्पर के पद पर नियुक्त किया गया है। सभी को एक माह के भीतर पदस्थापना स्थल पर उपिस्थिति देने के लिए कहा गया है।
छत्तीसगढ़ कृषि संचालनालय से जारी आदेश के अनुसार भृत्य के पद पर श्री अनिल कुमार चौहान पिता स्वर्गीय श्री चंपालाल चौहान, कुमारी रेणु तिर्की पिता स्वर्गीय श्री एच. तिर्की, श्री रौनक सिन्हा पिता स्वर्गीय श्री महेश कुमार सिन्हा, श्री उमेन्द्र कुमार साहू पिता स्वर्गीय श्री घासीलाल साहू, श्रीमती अरूणा साहू पति स्वर्गीय श्री डामन लाल साहू, श्रीमती धनेश्वरी यादव पति स्वर्गीय श्री सुरेश कुमार यादव, श्री मनोज कुमार बर्मन पिता स्वर्गीय श्री अगरदास बर्मन, श्रीमती भावना जाधव पति स्वर्गीय श्री गोविंद राम जाधव और श्री महेश कुमार नाग पिता स्वर्गीय श्री बंगालू राम नाग को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। इसी तरह चैनमेन के पद पर श्री सोनूदत्त त्रिपाठी पिता स्वर्गीय श्री एन.पी. त्रिपाठी, श्रीमती प्रभाती गुप्ता पति स्वर्गीय श्री आशीष कुमार गुप्ता, श्री श्रवण लाल केवट पिता स्वर्गीय श्री मिलाऊ राम केवट और श्री धीरज सिंह पिता स्वर्गीय श्री वीरबहादुर सिंह को नियुक्ति प्रदान की गई है। श्री जितेन्द्र सिंह सोलंकी पिता स्वर्गीय श्री योगेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री धीरज सिंह पिता स्वर्गीय श्री सदन सिंह चौहान और श्री पुष्पराज सिंह पिता स्वर्गीय श्री सी. आर. धुर्वे को क्लीनर के पद पर नियुक्ति किया गया है।
No comments:
Post a Comment