नवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अम्बिकापुर में शुरू
रायपुर, 24 अक्टूबर 2009 नवमी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कल सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर के मल्टी परपज स्कूल प्रागंण में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ संसदीय सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री सिध्दनाथ पैकरा ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सात जोन की टीम भाग ले रही है। इसमें बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, रायपुर, राजनांदगांव एवं सरगुजा जोन शामिल हैं। श्री पैकरा ने ध्वाजारोहण कर नवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ की घोषणा की। सरगुजा जोन के राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी श्री करम साय केरकेट्टा ने खेल प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलायी। यह प्रतियोगिता 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगी।
इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक श्री रामदेव राम, सीतापुर विधायक श्री अमरजीत भगत, नगरपालिक निगम के सभापति श्री ललन प्रताप सिंह, श्रम आयोग के सदस्य अनिल सिंह मेजर, नगर निगम पार्षदगण और खिलाड़ी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment