कमजोर और नि:शक्तजनों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा-श्री नन्दकुमार साय
शिविर में 297 नि:शक्तजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित
रायपुर, 24 अक्टूबर 2009 राज्य सभा सांसद श्री नंदकुमार साय ने जशपुर जिले के तहसील मुख्यालय पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क नि:शक्तजन सेवा शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के नि:शक्तजन और कमजोर वर्ग की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने रोटरी क्लब, समाजसेवियों और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नि:शक्तों की सेवा करने वाले पुण्य के भागीदार है। शिविर पंचायत और समाज कल्याण विभाग जशपुर और रोटरी क्लब रायगढ़ स्टील सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर में रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और जशपुर जिले के 297 नि:शक्तजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साय और अन्य अतिथियों द्वारा नि:शक्तजनों को व्हील चेयर, ट्रायसायकल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र के विधायक श्री रामपुकार सिंह ने कहा कि समाज के नि:शक्तजनों की सेवा सभी सेवा में सर्वोपरि है। उन्होंने नि:शक्तजनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सलाह दी कि वे शिविर में प्राप्त सहायक उपकरणों को सम्हाल कर रखें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने कहा कि पत्थलगांव के नागरिकों और रोटरी क्लब के सहयोग से ही विशाल नि:शक्तजन सेवा शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। रोटरी क्लब स्टील सिटी रायगढ़ के अध्यक्ष श्री अनिल गोयल ने बताया कि विशाल नि:शक्त सेवा शिविर में कोटा (राजस्थान) की टीम ने बहुत से मरीजों को कृत्रिम पैर प्रदान किए। इसी प्रकार रोटरी क्लब के ध्दारा जरूरतमंद नि:शक्तजनों को बड़ी संख्या में सहायक उपकरण प्रदान किया गया। रोटरी क्लब के पदाधिकारी श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए जशपुर जिले के पत्थलगांव में आयोजित इस शिविर में नि:शक्तजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर सशक्त बनाने का प्रयास सार्थक रहा है। उल्लेखनीय है कि शिविर में रोटरी क्लब के द्वारा 50 नि:शक्तजनों को जयपुर फुट, 50 कैलीपर्स, 30 बैसाखी और 10 शूज जरूरतमंद नि:शक्तजनों को वितरित किया गया । इसी तरह पंचायत और समाज कल्याण विभाग द्वारा नि:शक्तजनों को 15 बैसाखी, 57 श्रवण यंत्र, 41 ट्रायसायकल, 15 वांकिंग स्टीक, 25 ब्लाइड और 04 व्हील चेयर प्रदान किया गया। शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह, एस.डी.एम. पत्थलगांव श्री के.एस. मण्डावी, सिविल सर्जन डॉ. नन्दे, नि:शक्तजन और उनके परिवार के लोग सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment