पर्व हमें प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है-श्री अमर अग्रवाल
रायपुर, 24 अक्टूबर 2009 स्वास्थ्य और राजस्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि सभी प्रकार के पर्व हमें प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। भारतीय समाज में मनाए जाने वाले सभी पर्वों के पीछे हमारी भावनाएं निहित होती है। श्री अग्रवाल कल शाम धमतरी में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हम त्यौहारों के संदेश के अनुरूप आपसी भाईचारे के साथ रहें, एक-दूसरे का सम्मान और सहयोग करें, तभी हमें पर्व का सच्चा आनंद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि चाहे ईद हो या दीवाली, क्रिसमस हो या गुरूनानक जयंती सभी का संदेश प्रेम व भाईचारा है। उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक रूप से गरीबी हो सकती है, लेकिन अधिकतम संतुष्ट व्यक्ति भी हमारे देश में ही हैं। संतुष्टि ही सुख का आधार है। समृध्दि से ही सुख को मापा नहीं जा सकता, संतुष्टि ही सुख का आधार है। उन्होंने अग्रवाल समाज द्वारा दीवाली मिलन समारोह आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोग एक-दूसरे का सहयोग कर कम से कम एक व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम करें।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा, कलेक्टर श्री आर.पी.एस. त्यागी, पूर्व विधायक श्री इंदर चोपड़ा सहित अग्रवाल समाज के संरक्षक श्री रामलाल जी अग्रवाल, अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर जी लाट, कोषाध्यक्ष श्री दयाराम जी अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment