नि:शक्तजनों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल
दो दिवसीय नि:शक्तजन सेवा शिविर प्रारंभ
रायपुर, 24 अक्टूबर 2009 स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नि:शक्तजनों में शारीरिक कमी हो सकती है परन्तु उनके हौसलों में कमी नहीं होती। सार्वजनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे सामने अनेकों उदाहरण है जिनमें नि:शक्त व्यक्तियों ने अपने कार्य क्षेत्र में सफलता की ऊंचाईयां प्राप्त की है और उन्होंने अन्य नि:शक्तजनों को निराश नहीं होने तथा आशावादी बनकर जीवन जीने की प्रेरणा दी है।
श्री अग्रवाल आज यहां समता कालोनी में खाटू श्याम मंदिर परिसर में राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपोलिटन और श्री श्याम परिवार मित्र मण्डल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय विशाल नि:शक्तजन सेवा शिविर को संबोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने शिविर में आए हितग्राहियों से चर्चा की और शिविर में हितग्राहियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर संचालक, समाज कल्याण विभाग श्री जी.एस. धनंजय, रोटेरियन श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल, रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर श्री शशि वरवंडकर सहित रोटरी क्लब और श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नि:शक्तजनों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को मिले इसके लिए राज्य शासन के साथ समाजसेवी संस्थाओं को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नि:शक्तजनों को मानसिक रूप से मजबूत बनाकर समाज में समुचित सम्मान दिलाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को सहभागी बनना चाहिए। नि:शक्तजनों को कभी इस बात का एहसास नहीं होना चाहिए कि उनमें कुछ शारीरिक कमियां हैं। श्री अग्रवाल ने नि:शक्तजन सेवा शिविर के आयोजन के लिए रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा का बहुत बड़ा कार्य इस शिविर के माध्यम से हो रहा है। इसके साथ ही इस कार्य को और व्यापक स्वरूप देकर सभी जरूरतमंद नि:शक्तजनों को लाभ दिलाने की जरूरत है।
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर श्री शशि वरवंडकर ने शिविर आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी नि:शक्तजन समाज के सक्रिय हिस्सा बन सकें, यही हमारा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के सहयोग से सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो शिविर के पहले दिन में ग्यारह सौ हितग्राहियों का पंजीयन हुआ है। उनमें से एक सौ लोगों को हल्के कृत्रिम पैर, 150 बैसाखी तथा 150 लोगों को कैलीपर्स और जूते दिए जाएंगे। ये सामग्रियां रोटरी क्लब द्वारा दी जाएगी। इसी प्रकार 175 श्रवण यंत्र, 350 ट्राइसिकल और 20 व्हील चेयर का वितरण छत्तीसगढ़ शासन की ओर से किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी क्लब द्वारा एक वर्ष पूर्व ही सम्पूर्ण छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम पैर, कैलीपर्स और बैसाखी उपलब्ध कराने की कार्य योजना बनायी गयी है।
No comments:
Post a Comment