Tuesday, December 29, 2015

सूखा मुआवजा वितरण आज से

सूखा प्रभावित किसानों को मुआवजा आज से बैंक खाते में जमा की जाएगी राशि
सूखा प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का वितरण आज से प्रारंभ किया जाएगा। मुआवजा राशि किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। जमा किए जाने के साथ ही किसानों को इसकी सूचना भी दी जाएगी। मुआवजा वितरण के संबंध में यह निर्देश कलेक्टर श्री केसी देवसेनापति ने समय-सीमा की बैठक में दिए। बैठक में उन्होंने मुआवजा वितरण का कार्य जल्द से जल्द समाप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा का कार्य गति से हो। इस बार शासन ने मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिवस दो सौ दिन कर दिए हैं। अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत ऐसे निर्माण कार्य कराएं, जो लंबे समय तक उपयोगी एवं सतत विकास को बढ़ावा दे सकें। उन्होंने आपदा राहत से संबंधित एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा भी की तथा शासन द्वारा सूखा राहत के लिए किए जा रहे उपायों का लाभ सभी हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के लिए जो भी विकास योजनाएं उपयोगी हो सकती हैं तथा जिनकी आमजनता द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। उनके प्रस्ताव तैयार करें। इन्हें स्वीकृति के लिए शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्रों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की तथा इनका निपटारा शीघ्रता शीघ्र करने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से विभिन्न विभागीय आवश्यकताओं एवं लोक निर्माण कार्यों के लिए भूमि चिन्हित करने की बात कही। उन्होंने आंगनबाडिय़ों के उन्नयन के लिए चलाए जा रहे अभियान की भी समीक्षा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जेश्रीराम, सहायक कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कृषि मंत्री किसानों की पाठशाला में

राष्ट्रीय कृषि मेले के अंतिम दिन कल किसानों की पाठशाला उस समय और अधिक खास बन गयी जब कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल किसानों को खेती-किसानी का पाठ पढ़ाने किसानों के बीच पहुंच गए। श्री अग्रवाल ने पाठशाला में मौजूद किसानों से आत्मीयतापूर्वक चर्चा करते हुए उनकी विभिन्न समस्याएं सुनी और खेती-किसानी की जानकारी ली। कृषि मंत्री को अपने बीच पाकर किसानों ने उनसे सवाल पूछकर पाठशाला को सार्थक बनाया।

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने किसानों को राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए, उनसे योजनाओं का लाभ लेकर खेती-किसानी को फायदेमंद बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समन्वित खेती से किसानों की माली हालत में सुधार हो सकती है। खेती-किसानी के साथ-साथ पशुपालन, मछलीपालन और उद्यानिकी की ओर भी किसानों को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने खेती-किसानी में आधुनिक और उन्नत तकनीक का उपयोग करने पर भी जोर दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ के अनेक प्रगतिशील किसानों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है। अन्य किसानों को भी ऐसे किसानों से सीख लेकर खेती करनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि धान से धनवान बनने के लिए खेती से जुड़े छोटे-छोटे रोजगारमूलक काम-धंधों को भी अपनाना जरूरी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस साल कम वर्षा के कारण प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में खेती प्रभावित हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में किसानों के हित अनेक महत्वपूर्ण लिया है। जिला मुख्यालयों में किसानों के लिए किसान-मितान केन्द्र खोले गए हैं। किसानों को किसी भी प्रकार समस्या हो तो वे इन केन्द्रों जाकर विभागीय अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं।

जैविक खादों का उपयोग करने में तेजी

त्तीसगढ़ में भी किसान अब खेती-किसानी में जैविक खादों का उपयोग करने में तेजी से आगे आ रहे हैं। चालू रबी मौसम के दौरान राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा जैविक खाद पी.एस.बी. राईजोबियम, एजेक्टोवेक्टर के नौ लाख 43 हजार पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा वर्तमान में पांच लाख 70 हजार 244 पैकेट पी.एस.बी., दो लाख 92 हजार 684 पैकेट राईजोबियम तथा 80 हजार 60 पैकेट एजेटोवेक्टर के पैकेट किसानों को निर्धारित मूल्य पर बांट दिए गए हैं। कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि इस साल इन तीनों खादों के लगभग 11 लाख पैकेट का भण्डारण किया गया है। पिछले साल पूरे रबी मौसम में तीनों प्रकार के जैविक खादों के 11 लाख एक हजार 376 पैकेट वितरित किए गए थे।

पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में कबीरधाम जिले के अंतर्गत पिपरिया  से आए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों ने विधायक श्री अशोक साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।  उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ पिपरिया नगर के विकास के संबंध में विचार-विमर्श किया और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में प्रमख रूप से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दुकान निर्माण, अस्पताल में बिस्तर की संख्या बढ़ाकर तीस बिस्तर करने, आवासीय येाजना, नगर पंचायत में रिक्त सब इंजीनियर की पदस्थापना आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री विक्की अग्रवाल सहित पार्षदगण सर्वश्री शिवचरण पटेल, बुधरू पटेल, रामकुमार केसरी, राजेन्द्र नाविक, नंदिनी पाटिला, गणेश चंद्रवंशी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

विस्थापित परिवारों का होगा समुचित पुनर्वास

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर में रेलवे द्वारा विस्थापित किए जा रहे छोटे व्यवसायियों कोे समुचित व्यवस्थान एवं पुनर्वास का भरोसा दिलाया है। डॉ. सिह ने महासमुंद जिले के कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर व्यवस्थापन की समुचित व्यवस्था होते तक वहां से नहीं हटाने के निर्देश भी दिए हैं। खल्लारी विधायक श्री चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में विस्थापन से प्रभावित व्यवसायियों का प्रतिनिधि मण्डल आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें अपनी परेशानी बताई। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को बताया कि रेल्वे की जमीन पर करीब 50 साल से हम लोग काबिज होकर छोटे-मोटे व्यवसाय कर रहे हैं। अधिकतर लोगों का साग-सब्जी का धंधा है। कुछ लोग यहां पर रहने के लिए छोटे आकार के मकान भी बना लिए हैं। इस तरह विस्थापन से करीब 30 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। रेलवे द्वारा अपनी जमीन पर आवासी कॉलोनी निर्माण के लिए विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका द्वारा जहां पर व्यवस्थापन किया जा रहा है, वहां पर पक्की चबूतरा और हटरी का निर्माण अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने ठण्ड के मौसम को देखते हुए कुछ महीने विस्थापन की कार्रवाई को स्थगित रखने का अनुरोध भी किया और आवासहीन परिवारो को मकान निर्माण के लिए भूखण्ड प्रदान करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने गंभीरतापूर्वक उनकी समस्याएं सुनते हुए जिला कलेक्टर को संवेदनशीलता के साथ मामले का निराकरण करने कहा है। प्रतिनिधि मण्डल में नगरपालिका परिषद के एल्डरमेन श्री प्रेम साहू सहित सर्वश्री नरेन्द्र राठौर, छगन साहू, चैतराम, नारायण जगवानी आदि शामिल थे।

साप्ताहिक कार्यक्रम ‘जनदर्शन’ / दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री निवास में 31 दिसम्बर को ‘जनदर्शन’ नहीं
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास पर गुरूवार, 31 दिसम्बर को आम जनता से मुलाकात का साप्ताहिक कार्यक्रम ‘जनदर्शन’ नहीं होगा। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह कल 30 दिसम्बर से मुम्बई, शिरडी और त्रयंबकेश्वर के तीन दिवसीय प्रवास कर रहेंगे। 

डॉ. सिंह निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार कल 30 दिसम्बर को रायपुर से अपरान्ह 3.10 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.55 बजे मुम्बई पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 31 दिसम्बर को मुम्बई में निवेशकों के साथ मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री मुम्बई में रात्रि विश्राम करेंगे। डॉ. सिंह अगले दिन एक जनवरी 2016 को मुम्बई से सवेरे 10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11 बजे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ शिरडी पहुंचेंगे और वहां मंदिर में दर्शन के बाद शिरडी ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे नासिक जिले के प्रसिद्ध तीर्थ त्रयंबकेश्वर पहुंचेंगे और वहां मंदिर में दर्शन के बाद शाम 4.30 बजे मुम्बई लौट आएंगे। डॉ. सिंह मुम्बई में शाम सात बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस से सौजन्य मुलाकात करने के बाद मुम्बई में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 2 जनवरी को मुम्बई में सवेरे 10 बजे साहित्य सत्कार समारोह समिति द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में शामिल होने के बाद नियमित विमान द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। डॉ. सिंह अपरान्ह 2.35 बजे रायपुर लौट आएंगे।