Tuesday, October 15, 2019

खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार युवा महोत्सव प्रभारी,15 से 40+ युवा हिस्सा ले सकते हैं

धमतरी : युवा महोत्सव का आयोजन 15 नवंबर से ब्लॉक मुख्यालयों में
धमतरी, 15 अक्टूबर 2019

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आगामी 15 नवंबर से युवा महोत्सव का आयोजन ब्लॉक मुख्यालयों में किया जाएगा। खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि इसमें 15 से 40 अथवा उससे अधिक आयु वर्ग के युवा हिस्सा ले सकते हैं। इसके तहत् 18 सांस्कृतिक विधाएं-लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय गायन (हिन्दूस्तानी/कर्नाटक), शास्त्रीय वादन (सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम), गिटार, मणीपुरी, ओड़िसी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी और वक्तृत्व कला शामिल है। इसके अलावा गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा, पारंपरिक वेशभूषा, चित्रकला, वादविवाद, क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इच्छुक कलाकार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए रूद्री स्थित खेल एवं युवा कल्याण विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। बताया गया है कि राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता आगामी 12 जनवरी 2020 को राजधानी रायपुर में आयोजित की जाएगी।

धमतरी : परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक 17 अक्टूबर को
धमतरी, 15 अक्टूबर 2019 - परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक आगामी 17 अक्टूबर को आहूत की गई है। दोपहर तीन बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में विशेष केन्द्रीय सहायता, आदिवासी क्षेत्र उपयोजना, विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार विकास अभिकरण) के तहत् अपूर्ण कार्यों की कार्यवार समीक्षा कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा की जाएगी।

शीतलापारा कांकेर निवासी बिसरीबाई साहू ने दो लाख रूपये का दान दिया

उत्तर बस्तर कांकेर : देखरेख एवं संरक्षण अंतर्गत आने वाली 07 बालिकाओं के लिए स्व. रमचूराम साहू की स्मृति में दो लाख रूपये, 2 लाख रूपये का दान : कलेक्टर के.एल. चौहान की मौजूदगी में बालिकाओं को किसान विकास पत्र सौंपा गया
उत्तर बस्तर कांकेर 15 अक्टूबर 2019 - बालिका बालगृह सिंगारभाट कांकेर में निवासरत देखरेख एवं संरक्षण अंतर्गत आने वाली 07 बालिकाओं जिनके माता-पिता अथवा पालक नहीं हैं, उनके लिए शीतलापारा कांकेर निवासी श्रीमती बिसरीबाई साहू ने अपने पति स्व. रमचूराम साहू की स्मृति में दो लाख रूपये का दान दिया है। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान की उपस्थिति में 01 बालिका के नाम पर 32 हजार रूपये तथा 06 बालिकाओं के नाम पर 28-28 हजार रूपये का किसान विकास पत्र सौंपा गया। कलेक्टर श्री चौहान ने इस अवसर पर दानदाता श्रीमती बिसरीबाई साहू का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया तथा उन्हें देखरेख एवं संरक्षण अंतर्गत आने वाली बालिकाओं के लिए दान देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि बालिका बालगृह सिंगारभाट में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाली 37 बालिकाएं निवास कर रही हैं, इनमें दुर्ग जिले की 09, राजनांदगांव जिला के 03, धमतरी जिला के 04 तथा मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र से एक-एक बालिका और 19 बालिकाएं कांकेर जिले से संबंधित है, जिन्हें संरक्षण प्रदान किया जा रहा है, साथ ही उनके आवास, शिक्षा एवं प्रशिक्षण  की व्यवस्था भी की जा रही है।
    कलेक्टर श्री चौहान ने इस अवसर पर बालगृह का निरीक्षण किया तथा वहां  निवासरत बालिकाओं से उनके खान-पान, पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद, बालगृह का माहौल इत्यादि के संबंध में जानकारी लेते हुए बालिकाओं को अच्छे से पढ़ाई करने की समझाईश देते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने बालिका बालगृह में निवासरत 37 बालिकाओं के लिए उनकी पसंद के अनुरूप दीवाली के लिए कपड़े खरीदकर देने तथा एक सप्ताह के भीतर चादर, मनोरंजन के लिए टी.व्ही. और स्पोर्ट शूज एवं चप्पल खरीदकर देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। बालगृह में निवासरत बालिकाओं को अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय का कोचिंग देने तथा उन्हें जिला न्यायालय, कलेक्टेªट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत और गढ़िया पहाड़ का भ्रमण कराने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा बालिकाओं को प्रतिदिन बालगृृह के सामने स्थित स्टेडियम में खेलने का अवसर प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए।
    कलेक्टर श्री चौहान ने बालिका आवास गृह के रसोई कक्ष का अवलोकन किया एवं आगामी माह से रसोई के लिए दाल, मसाला, अचार, पापड़ इत्यादि किचन की सामग्री महिला स्व-सहायता समूह से क्रय करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के समय बालक कल्याण समिति के सदस्य बसंत ठाकुर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.एस. मिश्रा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना लारिया, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी अशोक कौशिक, संरक्षण अधिकारी त्रिसंध्या साहू, बालगृह अधीक्षक सरिता शर्मा उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक को सुचारू रूप से संचालित हो

सुकमा : प्रसव अस्पताल में ही हो-कलेक्टर : सयम-सीमा की बैठक सम्पन्न
सुकमा 15 अक्टूबर 2019 - कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक को सुचारू रूप से संचालित करने, सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कलेक्टर द्वारा दोरनापाल में हाट-बाजार क्लीनिक का आकास्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान वहां पर स्वास्थ्य विभाग का अमला नहीं पाए गए, इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक दोरनापाल के लिए तैनात अमले पर सक्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। बैठक में एनीमिया पीड़ित महिलाओं के समुचित इलाज करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। इसी प्रकार से उनके द्वारा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अलावा राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के काम-काज की भी समीक्षा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर मौजूद थे।
    बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विभाग द्वारा निर्मित निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि विभाग द्वारा किए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह से कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शेष रह गए स्कूली बच्चों को जाति-प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के तहत् समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में खाद्य विभाग एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने शीघ्र ही सभी सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों का पंजीयन करने एवं उनके द्वारा धान की फसल के रकबे की जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारी को कृषक पोर्टल में जिले के सभी किसानों की एण्ट्री करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार से कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को अनाधिकृत अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राजस्व प्रकरणों के तहत् नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन, नक्शा, खसरा, ई-कोर्ट के लंबित प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसके अलावा श्रमिक पंजीयन, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतिकरण, सुपोषण अभियान सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओपी कोसरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।