Tuesday, October 15, 2019

जांजगीर-चांपा कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने युवा महोत्सव आयोजन समिति का गठन किया

सीईओ जिला पंचायत श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष होंगे।

जांजगीर-चांपा : जिला और खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन के लिए समिति गठित
जांजगीर-चांपा, 14 अक्टूबर 2019 - छत्तीसगढ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में युवा महोत्सव के आयोजन के लिए जिला और ब्लाक स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय आयोजन समिति में निम्न अधिकारी शामिल किये गये हैं। सदस्यों के नाम इस प्रकार है। श्रीमती मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा, श्री सीतराम बंजारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर-चांपा, श्री एस के तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर, श्री एस एस पैकरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर, श्री अमृत कूजूर खाद्य अधिकारी जांजगीर-चांपा, श्री यशवंत यादव जिला परिवहन अधिकारी जांजगीर-चांपा, श्री एम आर सहारे उप संचालक जनसंपर्क विभाग जांजगीर-चांपा, श्री मनोज सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर-नैल, श्री टी सी लहरे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जांजगीर-चांपा एवं श्री प्रमोद ंिसंह बैस जिला खेल अधिकारी जांजगीर-चांपा सदस्य सचिव बनाये गये हैं।

  इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय  युवा महोत्सव आयोजन समिति में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष एवं संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी और संबंधित विकासखण्ड नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण सदस्य सचिव होंगे।

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 23, 24 नवंबर को:  खंड स्तरीय युवा उत्सव अब एक नवंबर को
जांजगीर-चांपा 15 अक्टूबर 2019

 जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 23 और 24 नवंबर को और विकासखण्ड स्तरीय महोत्सव अब एक नवंबर को होगा। जिला स्तरीय महोत्सव नगर पालिका के कचहरी चौक स्थित सांस्कृतिक भवन मंे किया जाएगा। महोत्सव में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी खण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा जनपद सीईओ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

   जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार खण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन अब एक नवंबर को (एक दिवसीय) किया जाएगा। पहले विकासखण्ड स्तरीय महोत्सव के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गयी थी, अब सभी विकासखण्ड में एक नवंबर को  महोत्सव आयोजित होगा। विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ के सांस्कृतिक भवन, पामगढ़, जैजैपुर व मालखरौदा के सद्भावना भवन, बलौदा व सक्ती के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बम्हनीडीह व डभरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और अकलतरा के मिनीमाता मंगलभवन में युवा महोत्सव का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक द्वारा युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला और खण्ड स्तरीय समिति गठित की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment