Tuesday, October 15, 2019

शिक्षा अधिकारी से मिले गीत, गायन, वादन, नृत्य युवा उत्सव के लिए

जांजगीर-चांपा : जिला एवं खण्ड स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन कार्यक्रम हेतु दिशा-निर्देश जारी

गीत, गायन, वादन, नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, छत्तीसगढ़ी कलाकारों को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर

जांजगीर-चांपा 15 अक्टूबर 2019 -  कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय युवा उत्सव 23 एवं 24 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव  का आयोजन एक नवंबर को सभी खण्ड मुख्यालयों मंे किया जाएगा। संबंधित कलाकार प्रतियोगिता में भाग लेने संबंधित खण्ड मुख्यालयों के जनपद और खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

        युवा उत्सव आयोजन का उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना और उनकी प्रतिभाओं को निखारना है। उत्सव में 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 18 विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इनमें लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटक शैली के शास्त्रीय गायन, सितार, बांसूरी, तबला, वीणा और मृदंग के शास्त्रीय वादन, हारमोनियम (सुगम वादन), गिटार वादन (शास्त्रीय एवं पाश्चात्य), मणिपुरी, ओडि़सी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुच्चीपुड़ी, शास्त्रीय  नृत्य और वक्तृत्व कला (तत्कालिक भाषण) शामिल है। इसके अतिरिक्त पारंपरिक एवं अन्य गतिविधियों में सुआ, पंथी, करमा, साहुल, बस्तरिहा लोक नृत्य और राऊत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़/चाल, रॉक बैंड (सीधे राज्य स्तर पर शामिल किया जाएगा) पारंपरिक एवं अन्य गतिविधियों में पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, फुड फेस्टिवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता), छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के चित्र के आधार पर चित्रकला प्रतियोगिता, तात्कालिक और समसामयिक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगित, क्वीज एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विधा हेतु 15 से 40 और 40 वर्ष से उपर आयु समूह के दो वर्ग निर्धारित किये गये हैं।

       खण्ड स्तरीय उत्सव में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी कलाकार को जिला स्तर पर युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

      विधाआंे के अतिरिक्त विधाओं मंेे इस वर्ष गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा, रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा, फुड फेस्टिवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित), चित्रकला प्रतियोगिता की विधाओं को शामिल की गई है। इन विधाओं का आयोजन केवल राज्य स्तर पर होगा। पारंपरिक वेशभूषा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उजागर करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की वेशभूषा का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रत्येक जिले से एक प्रतिभागी इस प्रदर्शन में भाग ले सकेंगे। फुड फेस्टिवल का आयोजन भी राज्य स्तर पर होगा। इसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रतिभागी व्यंजन तैयार करने से संबंधित सामाग्री स्वयं लायेंगे। चित्रकला प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, पारंपरिक एवं आदिवासी शैली, आदि के संबंध में चित्रकला का प्रदर्शन होगा। इस प्रतियोगिता में भी जिले से एक प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। चित्रकला से संबंधित सामग्री प्रतिभागी को स्वयं लाना होगा। प्रतियोगिता से संबंधित नियम व शर्ताे के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी और जनपद पंचायत कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment