Tuesday, October 15, 2019

कलेक्टर की पहल पर नगरीय निकाय के शिक्षकों को मिला लंबित वेतन


सहानुभूति पूर्ण पहल के लिए शिक्षकों ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है। - जांजगीर-चांपा  : जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पर की गयी कार्यवाही - कलेक्टर की पहल पर नगरीय निकाय के शिक्षकों को मिला लंबित वेतन

जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर 2019 - कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक की  पहल पर चांपा नगर पालिका क्षेत्र के तीन शिक्षकों का जून 2019 से लंबित वेतन का भुगतान किया गया। सहानुभूति पूर्ण पहल के लिए शिक्षकों ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटाडबरी की शिक्षक शांति गोड़, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आरक्षीकेन्द्र चांपा की शिक्षक कुसुम खटकी और प्राथमिक शाला पानी टंकी चांपा की शिक्षक वामिनी पाण्डेय ने कलेक्टर ने समक्ष जनदर्शन में आवेदन देकर अवगत कराया था कि उनका विगत जून माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। वेतन भुगतान के लिए प्रक्रिया बम्हनीडीह बी एम ओ द्वारा किया जाता था। आबंटन के आभाव में बम्हनीडीह सी ई ओ द्वारा वेतन भुगतान नहीं हो पाता था। कलेक्टर के निर्देश पर आंबटन प्राप्त कर लंबित वेतन का भुगतान किया गया।

No comments:

Post a Comment