Tuesday, October 15, 2019

कलेक्टर रजत बसंल ने सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज के कुर्की आदेश दिए

वर्तमान में सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड का कार्याल बंद कर निवेशकों की राशि का भुगतान करना बंद कर दिया है।
धमतरी : कुर्की आदेश जारी : डायरेक्टर, सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड एवं संबंधितों की
धमतरी, 15 अक्टूबर 2019 भखारा के ग्राम डोमा निवासी श्री टिकेश साहू तथा हसदा मगरलोड के श्री लक्ष्मण साहू की शिकायत पर सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड के प्रबंधक एवं डायरेक्टर के खिलाफ अपराध कायम किया गया है। 
कलेक्टर, सक्षम प्राधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री रजत बसंल द्वारा छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7 (1) के अधीन संबंधितों की भूमि कुर्की करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कुर्की आदेश के निष्पादन के लिए संबंधित तहसीलदार को अधिकृत किया है।

No comments:

Post a Comment