Tuesday, October 15, 2019

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक को सुचारू रूप से संचालित हो

सुकमा : प्रसव अस्पताल में ही हो-कलेक्टर : सयम-सीमा की बैठक सम्पन्न
सुकमा 15 अक्टूबर 2019 - कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक को सुचारू रूप से संचालित करने, सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कलेक्टर द्वारा दोरनापाल में हाट-बाजार क्लीनिक का आकास्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान वहां पर स्वास्थ्य विभाग का अमला नहीं पाए गए, इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक दोरनापाल के लिए तैनात अमले पर सक्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। बैठक में एनीमिया पीड़ित महिलाओं के समुचित इलाज करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। इसी प्रकार से उनके द्वारा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अलावा राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के काम-काज की भी समीक्षा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर मौजूद थे।
    बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विभाग द्वारा निर्मित निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि विभाग द्वारा किए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह से कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शेष रह गए स्कूली बच्चों को जाति-प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के तहत् समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में खाद्य विभाग एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने शीघ्र ही सभी सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों का पंजीयन करने एवं उनके द्वारा धान की फसल के रकबे की जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारी को कृषक पोर्टल में जिले के सभी किसानों की एण्ट्री करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार से कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को अनाधिकृत अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राजस्व प्रकरणों के तहत् नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन, नक्शा, खसरा, ई-कोर्ट के लंबित प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसके अलावा श्रमिक पंजीयन, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतिकरण, सुपोषण अभियान सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओपी कोसरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment