Tuesday, October 15, 2019

खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार युवा महोत्सव प्रभारी,15 से 40+ युवा हिस्सा ले सकते हैं

धमतरी : युवा महोत्सव का आयोजन 15 नवंबर से ब्लॉक मुख्यालयों में
धमतरी, 15 अक्टूबर 2019

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आगामी 15 नवंबर से युवा महोत्सव का आयोजन ब्लॉक मुख्यालयों में किया जाएगा। खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि इसमें 15 से 40 अथवा उससे अधिक आयु वर्ग के युवा हिस्सा ले सकते हैं। इसके तहत् 18 सांस्कृतिक विधाएं-लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय गायन (हिन्दूस्तानी/कर्नाटक), शास्त्रीय वादन (सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम), गिटार, मणीपुरी, ओड़िसी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी और वक्तृत्व कला शामिल है। इसके अलावा गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा, पारंपरिक वेशभूषा, चित्रकला, वादविवाद, क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इच्छुक कलाकार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए रूद्री स्थित खेल एवं युवा कल्याण विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। बताया गया है कि राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता आगामी 12 जनवरी 2020 को राजधानी रायपुर में आयोजित की जाएगी।

धमतरी : परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक 17 अक्टूबर को
धमतरी, 15 अक्टूबर 2019 - परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक आगामी 17 अक्टूबर को आहूत की गई है। दोपहर तीन बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में विशेष केन्द्रीय सहायता, आदिवासी क्षेत्र उपयोजना, विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार विकास अभिकरण) के तहत् अपूर्ण कार्यों की कार्यवार समीक्षा कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा की जाएगी।

शीतलापारा कांकेर निवासी बिसरीबाई साहू ने दो लाख रूपये का दान दिया

उत्तर बस्तर कांकेर : देखरेख एवं संरक्षण अंतर्गत आने वाली 07 बालिकाओं के लिए स्व. रमचूराम साहू की स्मृति में दो लाख रूपये, 2 लाख रूपये का दान : कलेक्टर के.एल. चौहान की मौजूदगी में बालिकाओं को किसान विकास पत्र सौंपा गया
उत्तर बस्तर कांकेर 15 अक्टूबर 2019 - बालिका बालगृह सिंगारभाट कांकेर में निवासरत देखरेख एवं संरक्षण अंतर्गत आने वाली 07 बालिकाओं जिनके माता-पिता अथवा पालक नहीं हैं, उनके लिए शीतलापारा कांकेर निवासी श्रीमती बिसरीबाई साहू ने अपने पति स्व. रमचूराम साहू की स्मृति में दो लाख रूपये का दान दिया है। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान की उपस्थिति में 01 बालिका के नाम पर 32 हजार रूपये तथा 06 बालिकाओं के नाम पर 28-28 हजार रूपये का किसान विकास पत्र सौंपा गया। कलेक्टर श्री चौहान ने इस अवसर पर दानदाता श्रीमती बिसरीबाई साहू का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया तथा उन्हें देखरेख एवं संरक्षण अंतर्गत आने वाली बालिकाओं के लिए दान देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि बालिका बालगृह सिंगारभाट में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाली 37 बालिकाएं निवास कर रही हैं, इनमें दुर्ग जिले की 09, राजनांदगांव जिला के 03, धमतरी जिला के 04 तथा मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र से एक-एक बालिका और 19 बालिकाएं कांकेर जिले से संबंधित है, जिन्हें संरक्षण प्रदान किया जा रहा है, साथ ही उनके आवास, शिक्षा एवं प्रशिक्षण  की व्यवस्था भी की जा रही है।
    कलेक्टर श्री चौहान ने इस अवसर पर बालगृह का निरीक्षण किया तथा वहां  निवासरत बालिकाओं से उनके खान-पान, पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद, बालगृह का माहौल इत्यादि के संबंध में जानकारी लेते हुए बालिकाओं को अच्छे से पढ़ाई करने की समझाईश देते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने बालिका बालगृह में निवासरत 37 बालिकाओं के लिए उनकी पसंद के अनुरूप दीवाली के लिए कपड़े खरीदकर देने तथा एक सप्ताह के भीतर चादर, मनोरंजन के लिए टी.व्ही. और स्पोर्ट शूज एवं चप्पल खरीदकर देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। बालगृह में निवासरत बालिकाओं को अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय का कोचिंग देने तथा उन्हें जिला न्यायालय, कलेक्टेªट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत और गढ़िया पहाड़ का भ्रमण कराने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा बालिकाओं को प्रतिदिन बालगृृह के सामने स्थित स्टेडियम में खेलने का अवसर प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए।
    कलेक्टर श्री चौहान ने बालिका आवास गृह के रसोई कक्ष का अवलोकन किया एवं आगामी माह से रसोई के लिए दाल, मसाला, अचार, पापड़ इत्यादि किचन की सामग्री महिला स्व-सहायता समूह से क्रय करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के समय बालक कल्याण समिति के सदस्य बसंत ठाकुर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.एस. मिश्रा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना लारिया, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी अशोक कौशिक, संरक्षण अधिकारी त्रिसंध्या साहू, बालगृह अधीक्षक सरिता शर्मा उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक को सुचारू रूप से संचालित हो

सुकमा : प्रसव अस्पताल में ही हो-कलेक्टर : सयम-सीमा की बैठक सम्पन्न
सुकमा 15 अक्टूबर 2019 - कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक को सुचारू रूप से संचालित करने, सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कलेक्टर द्वारा दोरनापाल में हाट-बाजार क्लीनिक का आकास्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान वहां पर स्वास्थ्य विभाग का अमला नहीं पाए गए, इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक दोरनापाल के लिए तैनात अमले पर सक्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। बैठक में एनीमिया पीड़ित महिलाओं के समुचित इलाज करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। इसी प्रकार से उनके द्वारा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अलावा राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के काम-काज की भी समीक्षा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर मौजूद थे।
    बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विभाग द्वारा निर्मित निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि विभाग द्वारा किए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह से कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शेष रह गए स्कूली बच्चों को जाति-प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के तहत् समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में खाद्य विभाग एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने शीघ्र ही सभी सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों का पंजीयन करने एवं उनके द्वारा धान की फसल के रकबे की जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारी को कृषक पोर्टल में जिले के सभी किसानों की एण्ट्री करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार से कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को अनाधिकृत अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राजस्व प्रकरणों के तहत् नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन, नक्शा, खसरा, ई-कोर्ट के लंबित प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसके अलावा श्रमिक पंजीयन, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतिकरण, सुपोषण अभियान सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओपी कोसरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

महात्मा गांधी विचार पदयात्रा ग्राम सेंदरी से प्रारंभ होकर सिलदहा पहुँची

मुंगेली : महात्मा गांधी के आदर्श और विचारों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए गांधी विचार पदयात्रा सतत जारी- कलेक्टर डॉ. भुरे
मुंगेली 15 अक्टूबर 2019 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में 11 अक्टूबर से जिले में महात्मा गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम सेंदरी में जनप्रतिनिधियों द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जिला स्तरीय महात्मा गांधी विचार पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। महात्मा गांधी विचार पदयात्रा ग्राम सेंदरी से प्रारंभ होकर ग्राम सिलदहा पहुँची। पदयात्रा को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। कलेक्टर डॉ. भुरे ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा गांधी जी की विचारधारा सर्वधर्म सम्भाव को स्थापित करने के लिए महात्मा गांधी विचार पदयात्रा की शुरूआत की गई है और यह पदयात्रा सतत जारी है। सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर महात्मा गांधी ने भाईचारा और शांति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सत्य अहिंसा का मार्ग बताया। उनके द्वारा बताये गये सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही शांति और परोपकार के भावना स्थापित किया जा सकता है। उन्होने लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने भी संबोधित किया और महात्मा गांधी के आदर्शो एवं विचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, श्री राजेंद्र शुक्ला, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मौजूद थे। एसडीएम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

उत्कृष्ठ स्थानीय कलाकार डिप्टी कलेक्टर मुंगेली ऑफिस पहुंचे: राज्योत्सव

मुंगेली : आगामी माह राज्योत्सव एक नवम्बर से : राज्योत्सव में रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रम की छंटा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को मिलेगी मौका
स्थानीय कलाकारों के चयन हेतु 21 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुंगेली 15 अक्टूबर 2019 - छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को यादगार बनाये रखने के लिए आगामी माह राज्योत्सव 01 नवम्बर से मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी छंटा बिखेरेंगे। इस हेतु उत्कृष्ठ स्थानीय कलाकारों का चयन किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों से 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

आवेदन पत्र जिला कलेक्टोरेट के डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अग्रवाल के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकते है। उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ठ स्थानीय कलाकारों के चयन में ग्रुप कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

शिक्षा अधिकारी से मिले गीत, गायन, वादन, नृत्य युवा उत्सव के लिए

जांजगीर-चांपा : जिला एवं खण्ड स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन कार्यक्रम हेतु दिशा-निर्देश जारी

गीत, गायन, वादन, नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, छत्तीसगढ़ी कलाकारों को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर

जांजगीर-चांपा 15 अक्टूबर 2019 -  कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय युवा उत्सव 23 एवं 24 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव  का आयोजन एक नवंबर को सभी खण्ड मुख्यालयों मंे किया जाएगा। संबंधित कलाकार प्रतियोगिता में भाग लेने संबंधित खण्ड मुख्यालयों के जनपद और खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

        युवा उत्सव आयोजन का उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना और उनकी प्रतिभाओं को निखारना है। उत्सव में 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 18 विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इनमें लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटक शैली के शास्त्रीय गायन, सितार, बांसूरी, तबला, वीणा और मृदंग के शास्त्रीय वादन, हारमोनियम (सुगम वादन), गिटार वादन (शास्त्रीय एवं पाश्चात्य), मणिपुरी, ओडि़सी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुच्चीपुड़ी, शास्त्रीय  नृत्य और वक्तृत्व कला (तत्कालिक भाषण) शामिल है। इसके अतिरिक्त पारंपरिक एवं अन्य गतिविधियों में सुआ, पंथी, करमा, साहुल, बस्तरिहा लोक नृत्य और राऊत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़/चाल, रॉक बैंड (सीधे राज्य स्तर पर शामिल किया जाएगा) पारंपरिक एवं अन्य गतिविधियों में पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, फुड फेस्टिवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता), छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के चित्र के आधार पर चित्रकला प्रतियोगिता, तात्कालिक और समसामयिक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगित, क्वीज एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विधा हेतु 15 से 40 और 40 वर्ष से उपर आयु समूह के दो वर्ग निर्धारित किये गये हैं।

       खण्ड स्तरीय उत्सव में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी कलाकार को जिला स्तर पर युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

      विधाआंे के अतिरिक्त विधाओं मंेे इस वर्ष गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा, रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा, फुड फेस्टिवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित), चित्रकला प्रतियोगिता की विधाओं को शामिल की गई है। इन विधाओं का आयोजन केवल राज्य स्तर पर होगा। पारंपरिक वेशभूषा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उजागर करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की वेशभूषा का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रत्येक जिले से एक प्रतिभागी इस प्रदर्शन में भाग ले सकेंगे। फुड फेस्टिवल का आयोजन भी राज्य स्तर पर होगा। इसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रतिभागी व्यंजन तैयार करने से संबंधित सामाग्री स्वयं लायेंगे। चित्रकला प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, पारंपरिक एवं आदिवासी शैली, आदि के संबंध में चित्रकला का प्रदर्शन होगा। इस प्रतियोगिता में भी जिले से एक प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। चित्रकला से संबंधित सामग्री प्रतिभागी को स्वयं लाना होगा। प्रतियोगिता से संबंधित नियम व शर्ताे के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी और जनपद पंचायत कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम वायु सेना भर्ती रैली रिजल्ट

धमतरी : वायु सेना भर्ती रैली के पहले चरण में 122 अभ्यर्थी चयनित
धमतरी, 15 अक्टूबर 2019 - जिले में पहली बार आयोजित वायु सेना भर्ती रैली के पहले चरण में प्रदेश के 13 जिलों के कुल 122 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बताया कि स्थानीय बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में 13 एवं 14 अक्टूबर को आयोजित रैली के दौरान शामिल 1850 अभ्यर्थियों में से पहले स्तर के शारीरिक परीक्षण टेस्ट में 1012 और दूसरे स्तर के शारीरिक परीक्षण टेस्ट में 1001 अभ्यर्थी सफल रहे। इन 1001 अभ्यर्थियों में से 183 ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। 14 अक्टूबर को लिए गए पहले एप्टीट्यूट टेस्ट में 157 तथा दूसरे और अंतिम एप्टीट्यूट टेस्ट में कुल 122 अभ्यर्थियों का चयन वायु सेना के ’वाय’ श्रेणी के पदों के लिए हुआ है। ज्ञात हो कि पहले चरण में प्रदेश के बालोद, बस्तर, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, राजनांदगांव तथा सुकमा जिले के अभ्यर्थी रैली में शामिल हुए। बुधवार 16 अक्टूबर से दूसरे चरण के वायु सेना भर्ती रैली में धमतरी सहित 14 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इनमें रायपुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, अम्बिकापुर (सरगुजा) तथा सूरजपुर जिले शामिल हैं।

धमतरी : जिला स्तरीय पेंशनर फोरम की बैठक 18 अक्टूबर को
धमतरी, 15 अक्टूबर 2019 - जिला स्तरीय पेंशनर फोरम की बैठक आगामी 18 अक्टूबर को आहूत की गई है। शाम चार बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कोषालय अधिकारी से सभी संबंधितों को समय पर उपस्थित होने कहा है।  

कलेक्टर रजत बसंल ने सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज के कुर्की आदेश दिए

वर्तमान में सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड का कार्याल बंद कर निवेशकों की राशि का भुगतान करना बंद कर दिया है।
धमतरी : कुर्की आदेश जारी : डायरेक्टर, सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड एवं संबंधितों की
धमतरी, 15 अक्टूबर 2019 भखारा के ग्राम डोमा निवासी श्री टिकेश साहू तथा हसदा मगरलोड के श्री लक्ष्मण साहू की शिकायत पर सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड के प्रबंधक एवं डायरेक्टर के खिलाफ अपराध कायम किया गया है। 
कलेक्टर, सक्षम प्राधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री रजत बसंल द्वारा छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7 (1) के अधीन संबंधितों की भूमि कुर्की करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कुर्की आदेश के निष्पादन के लिए संबंधित तहसीलदार को अधिकृत किया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार से जानकारी प्राप्त

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न परियोजनाओं मंे बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एनिमिया पीडि़त महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाइंया दी गयी। बच्चों का वजन कर चिकित्सकीय परामर्श व पौष्टिक आहार का कीट दिया गया।

जांजगीर-चांपा  : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान:  बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं महिलाओं का एनीमिया टेस्ट किया गया

बम्हनीडीह में अबतक 1542 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया - जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर 2019

     महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी जयंती 02 अक्टूबर से आज तक बम्हनीडीह ब्लाक में एक हजार 542 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। शिविर में घर में पौष्टिक भोजन तैयार करने के बारे में बताया गया। घर की साफ-सफाई एवं शारीरिक स्वच्छता को दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित किया। शासन की योजनाओं की जानकारी दी गयी। नियमित टीकाकरण, संस्थागत सुरक्षित प्रसव, महतारी एक्सप्रेस, गरम भोजन योजना, वजन त्यौहार, रेडी-टू-इट, आयरन टेबलेट आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन किया गया। बच्चों की देख-रेख पौष्टिक भोजन, स्तनपान एवं घर में पौष्टिक भोजन तैयार करने की विधि बतायी गयी। जिले में संचालित एनआरसी केन्द्रों के बारे में बताया गया।

कलेक्टर की पहल पर नगरीय निकाय के शिक्षकों को मिला लंबित वेतन


सहानुभूति पूर्ण पहल के लिए शिक्षकों ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है। - जांजगीर-चांपा  : जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पर की गयी कार्यवाही - कलेक्टर की पहल पर नगरीय निकाय के शिक्षकों को मिला लंबित वेतन

जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर 2019 - कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक की  पहल पर चांपा नगर पालिका क्षेत्र के तीन शिक्षकों का जून 2019 से लंबित वेतन का भुगतान किया गया। सहानुभूति पूर्ण पहल के लिए शिक्षकों ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटाडबरी की शिक्षक शांति गोड़, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आरक्षीकेन्द्र चांपा की शिक्षक कुसुम खटकी और प्राथमिक शाला पानी टंकी चांपा की शिक्षक वामिनी पाण्डेय ने कलेक्टर ने समक्ष जनदर्शन में आवेदन देकर अवगत कराया था कि उनका विगत जून माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। वेतन भुगतान के लिए प्रक्रिया बम्हनीडीह बी एम ओ द्वारा किया जाता था। आबंटन के आभाव में बम्हनीडीह सी ई ओ द्वारा वेतन भुगतान नहीं हो पाता था। कलेक्टर के निर्देश पर आंबटन प्राप्त कर लंबित वेतन का भुगतान किया गया।

जांजगीर-चांपा कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने युवा महोत्सव आयोजन समिति का गठन किया

सीईओ जिला पंचायत श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष होंगे।

जांजगीर-चांपा : जिला और खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन के लिए समिति गठित
जांजगीर-चांपा, 14 अक्टूबर 2019 - छत्तीसगढ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में युवा महोत्सव के आयोजन के लिए जिला और ब्लाक स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय आयोजन समिति में निम्न अधिकारी शामिल किये गये हैं। सदस्यों के नाम इस प्रकार है। श्रीमती मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा, श्री सीतराम बंजारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर-चांपा, श्री एस के तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर, श्री एस एस पैकरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर, श्री अमृत कूजूर खाद्य अधिकारी जांजगीर-चांपा, श्री यशवंत यादव जिला परिवहन अधिकारी जांजगीर-चांपा, श्री एम आर सहारे उप संचालक जनसंपर्क विभाग जांजगीर-चांपा, श्री मनोज सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर-नैल, श्री टी सी लहरे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जांजगीर-चांपा एवं श्री प्रमोद ंिसंह बैस जिला खेल अधिकारी जांजगीर-चांपा सदस्य सचिव बनाये गये हैं।

  इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय  युवा महोत्सव आयोजन समिति में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष एवं संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी और संबंधित विकासखण्ड नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण सदस्य सचिव होंगे।

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 23, 24 नवंबर को:  खंड स्तरीय युवा उत्सव अब एक नवंबर को
जांजगीर-चांपा 15 अक्टूबर 2019

 जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 23 और 24 नवंबर को और विकासखण्ड स्तरीय महोत्सव अब एक नवंबर को होगा। जिला स्तरीय महोत्सव नगर पालिका के कचहरी चौक स्थित सांस्कृतिक भवन मंे किया जाएगा। महोत्सव में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी खण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा जनपद सीईओ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

   जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार खण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन अब एक नवंबर को (एक दिवसीय) किया जाएगा। पहले विकासखण्ड स्तरीय महोत्सव के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गयी थी, अब सभी विकासखण्ड में एक नवंबर को  महोत्सव आयोजित होगा। विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ के सांस्कृतिक भवन, पामगढ़, जैजैपुर व मालखरौदा के सद्भावना भवन, बलौदा व सक्ती के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बम्हनीडीह व डभरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और अकलतरा के मिनीमाता मंगलभवन में युवा महोत्सव का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक द्वारा युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला और खण्ड स्तरीय समिति गठित की जा चुकी है।