Tuesday, October 27, 2009

रायपुर माना आई.टी.आई. में रिक्त पद

रायपुर माना आई.टी.आई. में रिक्त पदों में प्रवेश हेतु आवेदन 30 अक्टूबर तक आमंत्रित
माताओं को मिली 9.47 करोड़ रूपए से अधिक की प्रोत्साहन राशि



रायपुर, 27 अक्टूबर 2009 - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैम्प रायपुर में कारपेन्टर, ट्रेक्टर मैकेनिक, डी.सी.एम., टर्नर, मशीनिष्ट, आर.ए.सी., मोटर मैकेनिक और आटोमोबाईल बी.बी.टी. व्यवसायों में 30 सितम्बर तक प्रवेश देने के बाद रिक्त रह गये स्थानों पर प्रवेश के लिए इस माह 30 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गये हैं।

रायपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैम्प के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर तक प्रवेश देने के बाद कारपेन्टर के 21, ट्रेक्टर मैकेनिक के 15, डी.सी.एम. के 17, टर्नर के 5, मटीनिष्ट के 11, आर.ए.सी. के 9, मोटर मैकेनिक के 8 और आटोमोबाईल बी.बी.टी. के 61 सीट रिक्त हैं।

रिक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति एवं फोटो के साथ रायपुर माना आई.टी.आई. में उपस्थित होकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 15 रूपए और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदकों को 10 रूपए का पोस्टल आर्डर आवेदन के साथ लगाना होगा। पेमेन्ट सीट के लिए सभी वर्ग के आवेदक 10 रूपए का अतिरिक्त पोस्टल आर्डर के साथ उपस्थित होकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। रिक्त सीटों पर प्रवेश संबंधी और अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर रायपुर माना आई.टी.आई. में उपस्थित होकर प्रवेश प्रभारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

रायपुर जनदर्शन स्थगित

मुख्यमंत्री निवास पर 29 अक्टूबर को जनदर्शन स्थगित

रायपुर, 27 अक्टूबर 2009 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विदेश प्रवास के कारण आगामी गुरूवार 29 अक्टूबर को यहां सवेरे उनके रायपुर निवास पर आम जनता से मुलाकात का साप्ताहिक कार्यक्रम 'जनदर्शन' स्थगित रहेगा। डॉ. सिंह दक्षिण अफ्रीका और मॉरिशस की दस दिवसीय यात्रा से आगामी एक नवम्बर को नई दिल्ली होते हुए अपरान्ह 3.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

रायपुर में राज्योत्सव 2009 के कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण भी आगामी गुरूवार पांच नवम्बर को रायपुर मुख्यमंत्री निवास पर 'जनदर्शन' स्थगित रहेगा।

संसदीय सचिव श्री विजय बघेल का दौरा कार्यक्रम

रायपुर छत्तीसगढ़, 26 अक्टूबर 2009 छत्तीसगढ़ गृह, जेल और सहकारिता विभाग से संबध्द संसदीय सचिव श्री विजय बघेल कल 27 अक्टूबर को जिला मुख्यालय कोरबा में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप महिला फुटबाल चैंपियनशिप के समापन समारोह में शामिल होंगे। श्री बघेल कल सवेरे 7 बजे रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर एक बजे कोरबा पहुंचेंगे और वहां प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप महिला फुटबाल चैंपियनशिप के समापन समारोह में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम कोरबा में करेंगे। श्री बघेल अगले दिन 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कार द्वारा रवाना होकर शाम 6 बजे वापस रायपुर लौट आएंगे।

कृषि विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति

कृषि विभाग में सोलह व्यक्तियों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

रायपुर, 26 अक्टूबर 2009 छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा कृषि विभाग के अधीन विभिन्न कार्यालयों में सोलह व्यक्तियों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। कृषि संचालनालय द्वारा आज इनकी नियुक्ति और पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें नौ व्यक्तियों को भृत्य, चार व्यक्तियों को चैनमेन और तीन व्यक्तियों को हेल्पर के पद पर नियुक्त किया गया है। सभी को एक माह के भीतर पदस्थापना स्थल पर उपिस्थिति देने के लिए कहा गया है।

छत्तीसगढ़ कृषि संचालनालय से जारी आदेश के अनुसार भृत्य के पद पर श्री अनिल कुमार चौहान पिता स्वर्गीय श्री चंपालाल चौहान, कुमारी रेणु तिर्की पिता स्वर्गीय श्री एच. तिर्की, श्री रौनक सिन्हा पिता स्वर्गीय श्री महेश कुमार सिन्हा, श्री उमेन्द्र कुमार साहू पिता स्वर्गीय श्री घासीलाल साहू, श्रीमती अरूणा साहू पति स्वर्गीय श्री डामन लाल साहू, श्रीमती धनेश्वरी यादव पति स्वर्गीय श्री सुरेश कुमार यादव, श्री मनोज कुमार बर्मन पिता स्वर्गीय श्री अगरदास बर्मन, श्रीमती भावना जाधव पति स्वर्गीय श्री गोविंद राम जाधव और श्री महेश कुमार नाग पिता स्वर्गीय श्री बंगालू राम नाग को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। इसी तरह चैनमेन के पद पर श्री सोनूदत्त त्रिपाठी पिता स्वर्गीय श्री एन.पी. त्रिपाठी, श्रीमती प्रभाती गुप्ता पति स्वर्गीय श्री आशीष कुमार गुप्ता, श्री श्रवण लाल केवट पिता स्वर्गीय श्री मिलाऊ राम केवट और श्री धीरज सिंह पिता स्वर्गीय श्री वीरबहादुर सिंह को नियुक्ति प्रदान की गई है। श्री जितेन्द्र सिंह सोलंकी पिता स्वर्गीय श्री योगेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री धीरज सिंह पिता स्वर्गीय श्री सदन सिंह चौहान और श्री पुष्पराज सिंह पिता स्वर्गीय श्री सी. आर. धुर्वे को क्लीनर के पद पर नियुक्ति किया गया है।

उपभोक्ता जागरण पुरस्कार योजना

उपभोक्ता जागरण पुरस्कार योजना के बिल 31 अक्टूबर तक जमा होंगे
रायपुर, 26 अक्टूबर 2009 छत्तीसगढ़ राज्य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा शुरू की गयी ''छत्तीसगढ़ उपभोक्ता जागरण पुरस्कार योजना-2009'' के पक्के बिल वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा लगाए गए ड्रॉप बॉक्स में 31 अक्टूबर तक जमा किए जा सकेंगे। ''छत्तीसगढ़ उपभोक्ता जागरण पुरस्कार योजना-2009'' 15 सितम्बर 09 से 25 अक्टूबर 09 तक के लिए थी। इस अवधि में खरीदे गए वस्तुओं के पक्के बिल 31 अक्टूबर 2009 तक जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद बिल स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पुरस्कार के लिए ड्रॉ की तिथि अलग से घोषित की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि 24 अक्टूबर की स्थिति में 43 हजार बिल जमा हो चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 28 हजार बिल रायपुर संभाग में, बिलासपुर वाणिज्यिक कर संभाग में 8 हजार और दुर्ग वाणिज्यिक कर संभाग में लगभग सात हजार बिल जमा हुए हैं।

वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा बिल जमा करने लिए प्रदेश भर में चौदह ड्राप बॉक्स रखे गए हैं। ये ड्राप बॉक्स आयुक्त वाणिज्यिक कर सिविल लाईन रायपुर, वाणिज्यिक कर अधिकारी सांई नगर जेल रोड, रायपुर, वाणिज्यिक कर अधिकारी तुमगांव चौक महासमुंद, वाणिज्यिक कर अधिकारी, नया बस स्टैण्ड के पास धमतरी, वाणिज्यिक कर अधिकारी, चित्रकोट रोड जगदलपुर, संभागीय उपायुक्त वाणिज्यिक कर मालवीय नगर चौक दुर्ग, वाणिज्यिक कर अधिकारी रेल्वे स्टेशन के पास राजनांदगांव, संभागीय उपायुक्त वाणिज्यिक कर सर्किट हाऊस रोड, बिलासपुर, वाणिज्यिक कर अधिकारी कलेक्ट्रेट केम्पस, कोरबा, वाणिज्यिक कर अधिकारी, कुबेर मोहल्ला नैला जांजगीर, वाणिज्यिक कर अधिकारी, चक्रधर नगर रायगढ़, वाणिज्यिक कर अधिकारी, चक्रधर नगर रायगढ़, वाणिज्यिक कर अधिकारी, नवापारा चर्च के पास अम्बिकापुर और वाणिज्यिक कर अधिकारी अंबिकापुर रोड, मनेन्द्रगढ़ के कार्यालय में लगाए गए हैं, जहां 31 अक्टूबर तक बिल जमा किए जा सकते हैं।

रायपुर संभाग स्तरीय नि:शक्तजन सेवा शिविर

नि:शक्तजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने संकल्पित है छत्तीसगढ़ सरकार : श्री मूणत
दो दिवसीय संभाग स्तरीय नि:शक्तजन सेवा शिविर का आयोजन
रायपुर, 25 अक्टूबर 2009 नगरीय प्रशासन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नि:शक्तजनों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसके तहत इन्हें कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के साथ ही उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार और व्यावसाय के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नि:शक्तजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कृतसंकल्प है। श्री मूणत कल शनिवार को राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयोजित संभाग स्तरीय नि:शक्तजन सेवा शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर शिविर के हितग्राहियों को ट्राइसायकल, बैसाखी तथा श्रवण यंत्र भी वितरित किए। इस दो दिवसीय नि:शक्तजन सेवा शिविर का आयोजन राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा रोटरी क्लब ऑफ कास्मोपोलिटन रायपुर एवं श्याम परिवार मित्र मंडल के सहयोग से किया गया है।

रायपुर नि:शक्तजन सेवा शिविर को संबोधित करते हुए श्री मूणत ने कहा कि नि:शक्तजनों की सेवा से मानसिक शांति तथा ईश्वरीय सुख मिलता है। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ कास्मोपोलिटन रायपुर तथा श्याम परिवार मित्र मंडल को उनके सेवाभावी कार्य के लिए साधुवाद दिया और आशा व्यक्त की कि वे आगे भी गरीबों तथा नि:शक्तजनों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने प्रदेश में नि:शक्तों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए समाज कल्याण मंत्री सुश्री लता उसेण्डी की भी सराहना की। श्री मूणत ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से आव्हान किया कि नि:शक्तजनों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें रोजगार व्यवसाय से जोड़ने के लिए ऋण शिविर का आयोजन किया जाए। समय कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि दो दिवसीय नि:शक्तजन सेवा शिविर के पहले दिन 698 नि:शक्तजनों को पंजीकृत कर उनकी जरूरत के मुताबिक उन्हें कृत्रिम पैर (जयपुर पैर) तथा कृत्रिम हाथ लगाए गए हैं। इसके साथ ही जिन नि:शक्तजनों का ऑपरेशन करना संभव नहीं है, उन्हें ट्राइसायकल, बैसाखी तथा अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री एस.के.बेहार, संचालक श्री जी.एस.धनंजय सहित रोटरी क्लब तथा श्याम परिवार मित्र मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रायपुर हज यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर

रायपुर हज यात्रियों के लिए स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग टेस्टिंग

रायपुर, 24 अक्टूबर 2009 - छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के रायपुर छोटापारा स्थित कार्यालय में रविवार 25 अक्टूबर को सवेरे ग्यारह बजे रायपुर हज यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसके बाद अगले दिन 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक स्थानीय रायपुर गांधी मैदान स्थित रंगमंदिर भवन में रायपुर हज यात्रियों के लिए सवेरे ग्यारह बजे से स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग का कार्य भी किया जाएगा।

Monday, October 26, 2009

रायपुर परिवहन समीक्षा बैठक

रायपुर, 24 अक्टूबर 2009 छत्तीसगढ़ का परिवहन राजस्व लगातार बढ़ रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2009-10 के प्रथम छह महीनों में राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने 156 करोड़ 15 लाख रूपए का राजस्व हासिल किया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.24 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल अप्रैल 2008 से सितम्बर 2008 तक विभाग ने 140 करोड़ 37 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया था। परिवहन विभाग ने पिछले माह सितम्बर में 22 करोड़ 87 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि (माह सितम्बर 2008) में 19 करोड़ 49 लाख रूपए का राजस्व मिला था। यह जानकारी आज यहां परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त परिवहन श्री एन.के.असवाल की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में दी गयी।

श्री असवाल ने इस उपलब्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के लिए और भी अधिक सजग, सतर्क और सक्रिय होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को ओव्हर लोडिंग और अवैध परिवहन पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। श्री असवाल ने परिवहन अधिकारियों को यात्री बसों की बकाया सूची आगामी 15 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से तैयार करने और मासिक परिवहन टैक्स के बकायेदार यात्री वाहन मालिकों के विरूध्द वसूली की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने कहा कि किसी दूसरे के परमिट पर यात्री बसों के संचालन की जानकारी मिलने पर ऐसे बस मालिकों के विरूध्द कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। बैठक में निजी वाहन स्वामियों पर बकाया, टैक्स वसूली, ऑडिट कंडिकाओं तथा न्यायालयीन मामलों के निराकरण की स्थिति, निष्प्रयोग में रखे गये वाहनों की स्थिति, जमा परमिट, लम्बित शिकायतों और विभागीय जांच प्रकरणों की प्रगति सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा की गयी। श्री असवाल ने कहा कि परिवहन कार्यालयों के कम्प्यूटरीकरण का कार्य भी जल्द पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने परिवहन जांच चौकियों के काम-काज की भी समीक्षा की।

पर्व से प्रेम भाईचारा का संदेश

पर्व हमें प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है-श्री अमर अग्रवाल

रायपुर, 24 अक्टूबर 2009 स्वास्थ्य और राजस्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि सभी प्रकार के पर्व हमें प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। भारतीय समाज में मनाए जाने वाले सभी पर्वों के पीछे हमारी भावनाएं निहित होती है। श्री अग्रवाल कल शाम धमतरी में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री अग्रवाल ने कहा कि हम त्यौहारों के संदेश के अनुरूप आपसी भाईचारे के साथ रहें, एक-दूसरे का सम्मान और सहयोग करें, तभी हमें पर्व का सच्चा आनंद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि चाहे ईद हो या दीवाली, क्रिसमस हो या गुरूनानक जयंती सभी का संदेश प्रेम व भाईचारा है। उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक रूप से गरीबी हो सकती है, लेकिन अधिकतम संतुष्ट व्यक्ति भी हमारे देश में ही हैं। संतुष्टि ही सुख का आधार है। समृध्दि से ही सुख को मापा नहीं जा सकता, संतुष्टि ही सुख का आधार है। उन्होंने अग्रवाल समाज द्वारा दीवाली मिलन समारोह आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोग एक-दूसरे का सहयोग कर कम से कम एक व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम करें।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा, कलेक्टर श्री आर.पी.एस. त्यागी, पूर्व विधायक श्री इंदर चोपड़ा सहित अग्रवाल समाज के संरक्षक श्री रामलाल जी अग्रवाल, अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर जी लाट, कोषाध्यक्ष श्री दयाराम जी अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

नि:शक्तजनों में सफलता की ऊंचाईयां

नि:शक्तजनों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल

दो दिवसीय नि:शक्तजन सेवा शिविर प्रारंभ

रायपुर, 24 अक्टूबर 2009 स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नि:शक्तजनों में शारीरिक कमी हो सकती है परन्तु उनके हौसलों में कमी नहीं होती। सार्वजनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे सामने अनेकों उदाहरण है जिनमें नि:शक्त व्यक्तियों ने अपने कार्य क्षेत्र में सफलता की ऊंचाईयां प्राप्त की है और उन्होंने अन्य नि:शक्तजनों को निराश नहीं होने तथा आशावादी बनकर जीवन जीने की प्रेरणा दी है।

श्री अग्रवाल आज यहां समता कालोनी में खाटू श्याम मंदिर परिसर में राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपोलिटन और श्री श्याम परिवार मित्र मण्डल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय विशाल नि:शक्तजन सेवा शिविर को संबोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने शिविर में आए हितग्राहियों से चर्चा की और शिविर में हितग्राहियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर संचालक, समाज कल्याण विभाग श्री जी.एस. धनंजय, रोटेरियन श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल, रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर श्री शशि वरवंडकर सहित रोटरी क्लब और श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नि:शक्तजनों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को मिले इसके लिए राज्य शासन के साथ समाजसेवी संस्थाओं को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नि:शक्तजनों को मानसिक रूप से मजबूत बनाकर समाज में समुचित सम्मान दिलाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को सहभागी बनना चाहिए। नि:शक्तजनों को कभी इस बात का एहसास नहीं होना चाहिए कि उनमें कुछ शारीरिक कमियां हैं। श्री अग्रवाल ने नि:शक्तजन सेवा शिविर के आयोजन के लिए रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा का बहुत बड़ा कार्य इस शिविर के माध्यम से हो रहा है। इसके साथ ही इस कार्य को और व्यापक स्वरूप देकर सभी जरूरतमंद नि:शक्तजनों को लाभ दिलाने की जरूरत है।

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर श्री शशि वरवंडकर ने शिविर आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी नि:शक्तजन समाज के सक्रिय हिस्सा बन सकें, यही हमारा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के सहयोग से सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो शिविर के पहले दिन में ग्यारह सौ हितग्राहियों का पंजीयन हुआ है। उनमें से एक सौ लोगों को हल्के कृत्रिम पैर, 150 बैसाखी तथा 150 लोगों को कैलीपर्स और जूते दिए जाएंगे। ये सामग्रियां रोटरी क्लब द्वारा दी जाएगी। इसी प्रकार 175 श्रवण यंत्र, 350 ट्राइसिकल और 20 व्हील चेयर का वितरण छत्तीसगढ़ शासन की ओर से किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी क्लब द्वारा एक वर्ष पूर्व ही सम्पूर्ण छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम पैर, कैलीपर्स और बैसाखी उपलब्ध कराने की कार्य योजना बनायी गयी है।

नि:शक्तजनों सेवा

कमजोर और नि:शक्तजनों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा-श्री नन्दकुमार साय

शिविर में 297 नि:शक्तजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित

रायपुर, 24 अक्टूबर 2009 राज्य सभा सांसद श्री नंदकुमार साय ने जशपुर जिले के तहसील मुख्यालय पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क नि:शक्तजन सेवा शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के नि:शक्तजन और कमजोर वर्ग की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने रोटरी क्लब, समाजसेवियों और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नि:शक्तों की सेवा करने वाले पुण्य के भागीदार है। शिविर पंचायत और समाज कल्याण विभाग जशपुर और रोटरी क्लब रायगढ़ स्टील सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर में रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और जशपुर जिले के 297 नि:शक्तजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साय और अन्य अतिथियों द्वारा नि:शक्तजनों को व्हील चेयर, ट्रायसायकल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र के विधायक श्री रामपुकार सिंह ने कहा कि समाज के नि:शक्तजनों की सेवा सभी सेवा में सर्वोपरि है। उन्होंने नि:शक्तजनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सलाह दी कि वे शिविर में प्राप्त सहायक उपकरणों को सम्हाल कर रखें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने कहा कि पत्थलगांव के नागरिकों और रोटरी क्लब के सहयोग से ही विशाल नि:शक्तजन सेवा शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। रोटरी क्लब स्टील सिटी रायगढ़ के अध्यक्ष श्री अनिल गोयल ने बताया कि विशाल नि:शक्त सेवा शिविर में कोटा (राजस्थान) की टीम ने बहुत से मरीजों को कृत्रिम पैर प्रदान किए। इसी प्रकार रोटरी क्लब के ध्दारा जरूरतमंद नि:शक्तजनों को बड़ी संख्या में सहायक उपकरण प्रदान किया गया। रोटरी क्लब के पदाधिकारी श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए जशपुर जिले के पत्थलगांव में आयोजित इस शिविर में नि:शक्तजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर सशक्त बनाने का प्रयास सार्थक रहा है। उल्लेखनीय है कि शिविर में रोटरी क्लब के द्वारा 50 नि:शक्तजनों को जयपुर फुट, 50 कैलीपर्स, 30 बैसाखी और 10 शूज जरूरतमंद नि:शक्तजनों को वितरित किया गया । इसी तरह पंचायत और समाज कल्याण विभाग द्वारा नि:शक्तजनों को 15 बैसाखी, 57 श्रवण यंत्र, 41 ट्रायसायकल, 15 वांकिंग स्टीक, 25 ब्लाइड और 04 व्हील चेयर प्रदान किया गया। शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह, एस.डी.एम. पत्थलगांव श्री के.एस. मण्डावी, सिविल सर्जन डॉ. नन्दे, नि:शक्तजन और उनके परिवार के लोग सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

अम्बिकापुर छत्‍तीसगढ़ स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

नवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अम्बिकापुर में शुरू

रायपुर, 24 अक्टूबर 2009 नवमी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कल सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर के मल्टी परपज स्कूल प्रागंण में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ संसदीय सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री सिध्दनाथ पैकरा ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सात जोन की टीम भाग ले रही है। इसमें बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, रायपुर, राजनांदगांव एवं सरगुजा जोन शामिल हैं। श्री पैकरा ने ध्वाजारोहण कर नवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ की घोषणा की। सरगुजा जोन के राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी श्री करम साय केरकेट्टा ने खेल प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलायी। यह प्रतियोगिता 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगी।

इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक श्री रामदेव राम, सीतापुर विधायक श्री अमरजीत भगत, नगरपालिक निगम के सभापति श्री ललन प्रताप सिंह, श्रम आयोग के सदस्य अनिल सिंह मेजर, नगर निगम पार्षदगण और खिलाड़ी उपस्थित थे।